Wednesday, October 1, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।                             पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पीटीसी इंदौर के निर्देशन में दिनांक 30/09/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के 77वें एवं 78 वे बैच के नव आरक्षक, पुलिस अधिकारीगण, स्टाफ सदस्य एवं उनके परिवारजन* बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और माँ दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा नृत्य में सहभागिता की। गरबा महोत्सव में सभी प्रशिक्षुओं एवं अधिकारियों ने उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ भाग लिया।महोत्सव के दौरान भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल *सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण* का प्रतीक रहा, बल्कि इससे प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ के मध्य सामूहिकता, आपसी सौहार्द एवं अनुशासन की भावना भी और अधिक मजबूत हुई।आयोजन के सफल संचालन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।












No comments:

Post a Comment