Friday, October 31, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न


        आज दिनांक 31/10/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में दिनांक 28/11/2024 से प्रारंभ हुए 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न हुआ। परेड में 192 महिला एवं 36 पुरूष कुल 228 नवआरक्षकों के द्वारा दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजाबाबू सिंह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) म.प्र. को परेड की सलामी दी गई।नवआरक्षको को देशभक्ति एवं जनसेवा की शपथ श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर द्वारा दिलाई गई।

      दीक्षांत परेड की कमाण्ड महिला नवआरक्षक रोशनी एवं टूआईसी गुर्जर द्वारा की गई। 

इस बैच की अनुकम्पा द्वारा नियुक्ति प्राप्त महिला प्रशिक्षुओं ने पीटीसी के वात्सल्य छात्रावास में अपने बच्चों के साथ रहकर  विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार रखते हुये आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूर्ण किया गया है । गौरतलब है , इस बैच की कुल 14 महिला नव आरक्षकों ने अपने 16 बच्चों के साथ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

        बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु दिव्या देशमुख को प्रथम एवं जितेन्द्र सिंह को द्वितीय तथा बाह्य  प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु नीलम परतेती को प्रथम एवं शालू शर्मा को द्वितीय , एवं आंतरिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु प्रिया हल्वा को प्रथम एवं दिव्या देशमुख को द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि ,प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया।

      बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आंतरिक एवं बाह्य  के सर्वोत्तम प्रशिक्षक का पुरूस्कार निरीक्षक श्री सूरज नागवंशी एवं आरक्षक श्री नारायण गूरूंग को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।


आरोहण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं  ने साहसिक एवं अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन किया । 

      मुख्य अतिथि श्री राजाबाबू सिंह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) म.प्र. द्वारा शपथ लेने वाले सभी 228 नवआरक्षकों को अपने उद्बोधन के माध्यम से संदेश दिया कि हमें अपने व्यक्तिगत जीवन को समाज में आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए जिसका अनुसरण अन्य व्यक्ति भी कर सकें। मुख्य अतिथि द्वारा 77वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के सफल समापन पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा (भा.पु.से.) एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की गई।  

        श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक द्वारा इकाई की उल्लेखनीय सफलताओं के बारे में बताकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

    दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर श्री वी.टी. कायरकर डीआईजी बीएसएफ, श्री भालेन्द्र त्रिवेदी सेनानी बीएसएफ, श्री विजय चौधरी डीसी बीएसएफ, श्री प्रवीण कुमार यादव एसी बीएसएफ, श्रीमती प्रांची द्विवेदी एएसपी आरएपीटीसी इन्दौर, श्री वेदांत शर्मा एएसपी आरएपीटीसी इन्दौर तथा म.प्र. के विभिन्न जिलों से पधारें प्रशिक्षणर्थियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।   

          आयोजन के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन श्रीमती रचना भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया। 





















































No comments:

Post a Comment