Monday, July 29, 2024

 

60वी पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार में पी.टी.सी  के खिलाड़ीयो ने परचम लहराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार  60 वी पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार मे  दिनांक22/07/2024 से 28/07/2024 तक आयोजित की गई, जिसमें मे पी. टी. सी. इंदौर से भाग लेने वाले दल द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निम्नानुसार पदक प्राप्त किए । जिसमें प्रधान आरक्षक रेशमा गौड़ ने 400 मीटर, 800 मीटर,1500 मीटर एवं 5000 मीटर,4*400 मीटर रिले एवं 4*100 मीटर में स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत चैंपियनशिप, प्रधान आरक्षक भावना गौड़ डिस्कस थ्रो स्वर्ण पदक, शॉट पुट रजत पदक, हेमर थ्रो में रजत पदक एवं पॉवर लिफ्टिंग रजत पदक, उप निरीक्षक प्रगति उपाध्याय ने बेटमिंटन सिंगल्स एवं रस्सा-कस्सी में स्वर्ण पदक, प्रधान आरक्षक सोहन सिंह साँकला ने हेमर थ्रो में रजत पदक

 वेट लिफ्टिंग में रजत पदक,पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक, प्रधान आरक्षक दिलीप जोशी ने बॉक्सिंग एवं कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर का यश बढ़ाया इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नगद इनाम से भी पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।











 

*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा शासकीय सी एम राइज उमावि मूसाखेडी में सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेंग डोलकर भूटिया  के मार्गदर्शन में श्रीमती सौम्या जैन अति0 पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नेतृत्व में सामाजिक सारोकार अभियान के तहत, आज दिनांक 29/07/2024 को स्थानीय शासकीय सी एम राइज उमावि मूसाखेडी में सेमीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शासकीय सी एम राइज उमावि के प्राचार्य श्री शिवसेवक मोर्य ,उप प्राचार्य प्रिति गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर की उप निरीक्षक पायल लोहनी द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग कैसे करे अपना ओटीपी की किसी से साझा न करे, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करे सयबर अपराधों से बचने हेतू क्या क्या उपयोग करे छात्रों को समझाकर जागरूकता के साथ सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरपयोग के बारे में समझाया गया। निरीक्षक अमृता सोलंकी द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू नये कानूनों तथा  समाज में हो रहे अपराधो की रोकथाम में बच्चो की भूमिका, यातायात जागरुकता, जीवन के मूल्य, नैतिकता व अनुसाशन विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया और अपने अनुभव साझा किये सथा ही यातायात संबंधी जानकारी तथा सोसल मिडिया से होने वाले दुष्परीणमों बच्चो को घरेलू हिंसा पर चर्चा की गई।  उप पुलिस अधीक्षक राममूर्ती शाक्य द्वारा भविष्य मे छात्रो को विषय चयन तथा प्रतियोगी परीक्षा के संबंध मे जानकारी साझा की । अपराध से बच्चो को दूर रहने तथा पुलिस की मदद करने हेतू प्ररित किया गया । नए कानून के बदलाव के संबंध में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्री अवधेश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री शिवसेवक मोर्य  द्वारा किया गया ।











       



 

Wednesday, July 24, 2024

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेंग डोलकर भूटिया  के मार्गदर्शन में श्रीमती सौम्या जैन अति0 पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नेतृत्व में सामाजिक सारोकार अभियान के तहत, जीवन अनमोल विषय पर आज दिनांक 24/07/2024 को स्थानीय सेंट पाल स्कूल इन्दौर के सभागृह में सेमीनार आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में सेंट पाल स्कूल के फादर श्री सी0वी0 जोजेफ द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर  स्वागत किया गया । तत्पश्चात मुख्य वक्ता डाक्टर श्री रमन शर्मा, मनोवैज्ञानिक मेदान्ता हास्पिटल इन्दौर एवं श्रीमती माया बोहरा, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं के करीब 500 से अधिक छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु जीवन अनमोल विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया और अपने अनुभव साझा किये ।

पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष आठ लाख आत्महत्यायें डिप्रेशन या अवसाद के कारण ही होती हैं।  छात्रों के मन मस्तिष्क पर उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के कारण अवसाद से बचने के उपाय बताये गये। निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू नये कानूनों के बारे में सरल भाषा में छात्रों को समझाकर जागरूक किया गया।

श्रीमती सौम्या जैन द्वारा छात्रों को अभियान के बारे में और सेमीनार की उपयोगिता के संबंध में  विस्तार से उदाहरण के साथ सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरपयोग के बारे में समझाया गया । जीवन अनमोल पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा एक पहल है, जिसमें युवा पीढी को अपने और अपने साथीगण के मानसिक स्वास्थ्य का भी उतना ही ध्यान रखने के लिये प्रेरित किया जाता है । जितना हम शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं ।

आजकल के वच्र्यूवल युग के कारण हम अपनों के पास होकर भी कई बार दूरी महसूस करते हैं और अपनी समस्या अपने ही मन में रखते हैं और धीरे-धीरे तनाव हमारे मन में घर कर जाता है ।

 जितना तनाव हम अपने मन में रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुडा रहेगा  भारत में हर रोज लगभग 30 आत्महत्याये होती है, जिनमें प्रभावितों की उम्र महज 18 या उससे भी कम होती है । कार्यक्रम के अंत में श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक,

 श्री सूरज नांगवंशी निरीक्षक, एवं श्री महेन्द्र पाण्डेय निरीक्षक, पीटीसी इन्दौर के द्वारा छात्रों में पुलिस के प्रति डर एवं भ्रांतियों से निजात दिलानें हेतु जोशीला उर्जावान सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द चैहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सुश्री लीना चंदेल, सेंट पाल स्कूल इन्दौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती गीता चैहान, उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर विशेष रूप से उपस्थित रही।















Tuesday, July 23, 2024

 

आस्था वृद्धजन सेवा आश्रम परदेशीपुरा में पीटीसी इन्दौर ने लगाया स्वास्थय शिविर।

पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय,इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के मार्गदर्शन में आस्था वृद्धजन सेवाश्रम परदेशीपुरा में श्री अरविन्दो अस्पताल उज्जैन रोड़ के सौजन्य से आज 23/7/2024 को दोपहर 12.00 बजे से आश्रम में रहने वाले कुल 53 वृद्धजनों के स्वास्थय की जाँच एवं सामान्य दवाओं का वितरण करने हेतु ,एक दिवसीय स्वास्थय शिविर लगाया गया ।

            स्वास्थय शिविर में  अरविन्दो अस्पताल की डा. मनीषा चौहान ,

फार्मासिस्ट श्री बृजेश सोनी ,नर्सिंग स्टाफ श्री पदम सिहं के द्वारा वृद्धजनों की सामान्य प्रकार की जाँचे कर उन्हें आवश्यकता अनुसार विटामिन एवं प्रोटीन की दवाईयां दी गई ।

            उक्त शिविर के दौरान श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक एवं श्री आन्नद चौहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा वृद्धाश्रम में सभी वृद्धों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके परिजनो के बारे में एवं वृद्धाश्रम में कब से व क्यों आना पड़ा के सम्बंध में चर्चा की ,

इसके  साथ ही सभी वृद्धजनों को उनके काम आने वाले नवीन कानूनों के बारे में भी अवगत कराया ।

आस्था वृद्धजन सेवाश्रम को कल्याण मित्र समिति के द्वारा वर्ष 1988 से चलाया जा रहा है।आज के स्वास्थय शिविर को सफल बनाने में श्री राकेश दीक्षित अध्यक्ष ,

श्री डी.एस.उपाध्याय सचिव,

श्री विकाश रोकड़े कोषाध्यक्ष,

एवं श्रीमती सोनिया का सराहनीय योगदान रहा है।

अरविन्दो अस्पताल की मेडीकल टीम का आभार श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा प्रकट किया गया।












Thursday, July 11, 2024

 

मध्य प्रदेश शासन के एक पेड़ मां के नाम  वृक्षारोपड़ अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 11/07/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के कैम्पस में श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के मार्गदर्शन में श्रीमती सुनीता रावत

श्रीमती सौम्या जैन अति.पुलिस अधीक्षक गण एवं

श्रीमती पूर्ति तिवारी ,श्रीमती शैलजा पटवा, श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक गण के द्वारा पीटीसी इन्दौर के लगभग 150 शासकीय सेवकों के साथ PTC इंदौर के कैम्पस में फलदार पौधों से वृक्षारोपड़ किया । सभी शासकीय सेवकों ने वायुदूत (अंकुर)

एक पेड़ मां के नाम एप पर उनके द्वारा लगाये गये पौधों के नाम का उल्लेख करते हुए स्वयं की फोटो अपलोड की हैं ।एवं सभी ने लगाये गये पौधों की देखरेख करने एवं उन्हें बड़ा होने तक सुरक्षित रखने का वादा किया है ।

PTC इंदौर के कैम्पस का वातावरण बहुत सुरम्य एवम पर्यावरण हितैषी है इस वृक्षारोपण से पर्यावरण में एवम जल वृद्धि में अत्यधिक सुधार होने की प्रबल संभावना है।












 आज दिनांक 10/07/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जीवन ज्योति बालिका गृह राऊ में  लैंगिक अपराधों से सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


 उक्त कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूर्ति तिवारी के द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई, सहायक पुलिस आयुक्त रुबीना मिजवानी के द्वारा लैंगिक अपराधों से सुरक्षा एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई, थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के द्वारा थाने में अपराधों की सूचना और उसकी कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराया गया, निरीक्षक स्वराज डाबी के द्वारा नवीन कानून के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में नए प्रावधानों की जानकारी दी गई, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर के द्वारा साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह की बालिकाओं के द्वारा लैंगिक सुरक्षा के अलावा अपने कैरियर और उच्च शिक्षा की जानकारी के संबंध में भी अभिरुचि व्यक्ति की गई, जिस पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा बालिकाओं को कैरियर संबंधी एवं उच्च शिक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान जीवन ज्योति बालिका गृह संचालिका श्रीमती सीमा गुप्ता के द्वारा उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया, उक्त कार्यक्रम में बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती लेखा साहू, गृह माता/संचालिका श्रीमती नेहा भार्गव भी उपस्थित रही।