Tuesday, April 5, 2022

 पीटीसी इंदौर में "रूम इंटरवेंशन एवं अर्बन टैक्टिक्स" विषय पर पांच दिवसीय कोर्स प्रारंभ*

शहर के विभिन्न अभियानों में पुलिस को अपराधियों, आतंकवादियों ,नक्सलियों को दबिश देकर शहरी क्षेत्रों में गिरफ्तार करने तथा ऐसे समूहों से अगवा किए व्यक्ति को सुरक्षित छुड़वाने की जिम्मेदारी होती है.

इस हेतु पुलिस को रूम इंटरवेंशन एवं अर्बन टैक्टिक्स की ड्रिल के रूप में सिखलाई दी जाती है. पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के युवा अधिकारी कर्मचारियों को इसके बारे में प्रशिक्षण देने के लिए पीटीसी इंदौर द्वारा पांच दिवसीय कोर्स डिजाइन किया गया है.  जिसका उद्घाटन दिनांक 04.04.22 को डीसीपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी श्री रजत सकलेचा एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा किया गया .

इस कोर्स में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के 25 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जा रहा है. 














No comments:

Post a Comment