Sunday, April 3, 2022

 पीटीसी इंदौर में मानव अधिकार संरक्षण एवं पुलिस के कर्तव्य, संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की पुलिस के संबंध में सीमा रेखा और सावधानियां विषय पर तीन दिवसीय  वेबीनार संपन्न

 पीटीसी इंदौर में दिनांक 31.03. 22 एवं 01 व 02.04.22 को उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार  का आयोजन किया गया.

प्रथम दिवस सुश्री ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा मानव अधिकार एवं संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री चंदन पांडे अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 पर व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय दिवस डॉ जीतेंद्र कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट लॉ कॉलेज भोपाल द्वारा भारत में मानव अधिकार समस्या एवं समाधान विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा अभियुक्त की पुलिस अभिरक्षा एवं गिरफ्तारी के दौरान मानव अधिकारों का संरक्षण एवं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रदत दिशानिर्देश विषय पर व्याख्यान दिया गया .

अंतिम दिवस श्री आर पी सिंह उप पुलिस अधीक्षक सीडीटीआई गाजियाबाद द्वारा महिलाओं एवं बालकों के मानव अधिकार के संबंध में विधिक प्रावधान एवं पुलिस की प्रभावी भूमिका पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री अगम जैन आईपीएस एडीसी माननीय महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा मानव अधिकारों के संबंध में पुलिस के विरुद्ध होने वाली शिकायतें एवं पुलिस द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां विषय पर व्याख्यान दिया गया. अतिथि व्याख्याता का स्वागत पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा किया गया.

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पीटीसी के अधिकारी कर्मचारी  ,जेल प्रहरी , सीआईएसएफ तथा 74 बैच के नव आरक्षक सम्मिलित रहे. 







No comments:

Post a Comment