Friday, April 1, 2022

पीटीसी इंदौर में" विभागीय जांच एवं प्राथमिक जांच की प्रक्रिया एवं नियम "विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पीटीसी इंदौर में दिनांक 28 ,29 एवं 30.03.22 को उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया .

प्रथम दिवस श्री सुरेश बनकर रीडर टू डीएसपी हेड क्वार्टर जिला देवास द्वारा विभागीय जांच की पृष्ठभूमि ,अपचारी के द्वारा कृत्य जो विभागीय जांच में आते हो विषय पर तत्पश्चातअनुसंधान में गंभीर लापरवाही ,पुलिस आचरण की सेवा के विपरीत कृत्य, पुलिस रेगुलेशन पैरा 64 विषय पर व्याख्यान दिया गया. द्वितीय दिवस श्री एसपी दीक्षित सेवानिवृत्त सचिव इंदौर द्वारा आवेदन पत्र से प्राथमिकी जांच, विभागीय जांच की प्रक्रिया, आरोप पत्र जांच प्रक्रिया तथा आदेशित अधिकारी के आदेश के विरुद्ध अपील विषय पर व्याख्यान दिया गया .

अंतिम दिवस श्री अविरल विकास खरे हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट इंदौर द्वारा न्यायालय में होने वाली अपील विषय पर तत्पश्चात निलंबन अवधि की गणना एवं निलंबन से बहाली विषय पर व्याख्यान दिया गया. उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन इंदौर के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पीटीसी के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. 




 

No comments:

Post a Comment