Thursday, April 28, 2022

 

*पीटीसी इंदौर में वन्य जीव संरक्षण  अधिनियम 1972 के विधिक प्रावधानों एवं विवेचना संबंधी तकनीकी बिंदु एवं अवैधआखेट से अर्जित संपत्ति का  संपहरण संबंधी विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार  संपन्न.

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर दो दिवसीय वेबीनार 25 एवं 26.04.22 को संपन्न हुआ.

 प्रथम दिवस डॉ जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट लॉ कॉलेज भोपाल द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विधिक प्रावधानों एवं विवेचना संबंधी तकनीकी बिंदु एवं अवैध आखेट से अर्जित संपत्ति पर समपहरन  विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 अंतिम दिवस डॉक्टर कल्पना भारद्वाज प्रोफेसर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज होशंगाबाद द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं जैव विविधता अधिनियम में विवेचना संबंधी तकनीकी खामियों विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए 


No comments:

Post a Comment