Thursday, April 21, 2022

 पीटीसी इंदौर में चिकित्सा आपातकाल में पुलिस के कर्तव्य एवं भूमिका विषय पर तीन दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार 18,19 एवं 20.04.22 को संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस डॉ अर्चना वर्मा m.y. हॉस्पिटल इंदौर द्वारा चिकित्सीय आपातकालीन स्थितियों का वर्गीकरण जैसे बेहोश होना पानी में डूबना जहर खाना आदि निर्मित होने पर पश्चात घायलों के उपचार की प्राथमिकता तय करने संबंधी व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात डॉक्टर श्री सचिन वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर इन बर्निंग डिपार्टमेंट m.y. हॉस्पिटल इंदौर द्वारा चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति या जैसे अधिक रक्त स्राव होना गंभीर रूप से जलना आदि में पुलिस की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय दिवस डॉक्टर केके अरोड़ा हेड ऑफ एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट m.y. हॉस्पिटल इंदौर द्वारा विभिन्न आपातकालीन स्थिति या जैसे हृदय गति रुकने में प्राथमिक चिकित्सा सीपीआर इत्यादि के विषय में बताया गया तत्पश्चात डॉ प्रणव महाजन m.y. हॉस्पिटल इंदौर द्वारा मल्टीपल फ्रैक्चर गुना एवं गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार के विषय में बताया गया .

तृतीय दिवसडॉक्टर बी एस पाल हेड ऑफ सेकेंडरी डिपार्टमेंट m.y. हॉस्पिटल इंदौर द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों को संभालने में मानसिक चिकित्सालय से सहायता प्राप्त करने विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा अंतिम व्याख्यान श्री किरण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक यातायात देवास द्वारा आकस्मिक आपातकालीनजैसे बड़ी वाहन दुर्घटना बिल्डिंग करना बोरवेल में बच्चों का गिरना लॉयन ऑर्डर की स्थिति में मेलों के दौरान भीड़ प्रबंधन यातायात प्रबंधन 108 एंबुलेंस एवं डायल 100 की भूमिका एवं कार्य के संबंध में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन इंदौर के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. 







No comments:

Post a Comment