Sunday, April 24, 2022

 

पीटीसी इंदौर में अभिरक्षा में मृत्यु गिरफ्तारी में सावधानियां संबंधी विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार 21,22 एवं 23.04.22 को संपन्न हुआ. प्रथम दिवस श्री उमाशंकर अग्रवाल डीजे सेक्रेटरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु एवं न्यायिक जांच तथा प्रक्रिया के संबंध में व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री विश्व दीप सिंह थाना प्रभारी थाना  सादलपुर जिला धार द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में केस स्टडी के माध्यम से जानकारी दी गई .

द्वितीय दिवस सुश्री नियति पांडे प्रिंसिपल गवर्नमेंट लॉ कॉलेज ग्वालियर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के कारण एवं बरती जाने वाली सावधानियां विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय एवं दिशा निर्देश के संबंध में अवगत कराया गया .

अंतिम दिवस श्री रविंद्र सिंह विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट रीवा द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में विधिक प्रावधान से अवगत कराया गया तत्पश्चात श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता माननीय मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु एवं मानव अधिकार तथा मानव अधिकार आयोग की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई .

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. 



No comments:

Post a Comment