Tuesday, February 22, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आउटडोर प्रशिक्षकों  के रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत मैप रीडिंग जीपीएस एवं सेण्ड मॉडल विषय पर टीओटी कोर्स संचालित

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 14/02/20220  से 19/02/2022 तक आउटडोर प्रशिक्षकों  के रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत में मैप रीडिंग जीपीएस एवं सेण्ड मॉडल विषय पर टीओटी कोर्स संचालित किया गया। कोर्स के दौरान अन्य इकाईयों से विशेषज्ञ द्वारा लेक्चर दिए गये।

दिनांक 14/02/2022 एवं 15/022022को आरएपीटीसी इंदौर के सहायक सेनानी श्री हेमेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा मैप का सामान्य परिचय, रोढि चिन्ह, दिशाऐ, स्केल ,रिलीफ ,सर्विस प्रोटेक्टर का परिचय एवं उपयोग, मैप सेट करना,दिन एवं  रात्रि के समय मार्च करना, मैप पर स्थान प्रक्क्टन, मैप से जमीन पर एवं जमीन से मैप पर आदि विषय पर व्याख्यान दिए गये।

दिनांक 16/02/2022 से 17/02/2022 को प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर के सहायक सेनानी श्री अजय पंडित द्वारा जीपीएस का सामान्य परिचय ,जीपीएस को सेट करना, जीपीएस के माध्यम से दिये गये टास्क तक पहुंचना, सेण्ड मॉडल का परिचय एवं बनाने की विधियां, तथा सेण्ड मॉडल पर ब्रीफिंग के तरीके पर व्याख्यान दिए गये।

दिनांक 18/02/2022 से 19/02/2022 को बी0एस0एफ0 इंदौर के सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं आरक्षक कृष्ण कुमार यादव द्वारा कम्पास का परिचय एवं उपयोग बियरिंग की जानकारी, कंपास के माध्यम से बियरिंग ज्ञात करना तथा कम्पास के माध्यम से दिए गये टास्क तक पहुंचने का व्याख्यान दिये गए एवं दतूनी फायरिंग रेंज पर उसका अभ्यास कराया गया।

 








No comments:

Post a Comment