Monday, February 21, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना के विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 17.02.22 से 19.02.22 तक संपन्न हुआ.

      प्रथम दिवस श्री श्री विनय तिवारी एरिया मैनेजर इन्वेस्टिगेशन विंग एचडीएफसी बैंक इंदौर द्वारा पास्को डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफ बैंक फ्रॉड केस लाइक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड इंक्लूडिंग द कलेक्शन ऑफ एविडेंस टाइप ऑफ डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड एंड वाम टू अप्रोच विद केस स्टडीज तत्पश्चात श्री राजेश रघुवंशी एडीसीपी जोन -3 नगरीय पुलिस इंदौर के द्वारा मॉडर्न कोऑपरेटिव सोसायटी एडवाइजरी कंपनीज फाइनेंशियल सेक्टर एंड देयर इन्वेस्टिगेशन प्रोसीजर प्रिपरेशन ऑफ चार्ज शीट डूस एंड डॉन्ट्स इन प्रिपरेशन ऑफ चार्ज शीट के बारे मे बताया गया है।

 

    द्वितीय दिवस श्री संजय मिश्रा साइबर एक्सपर्ट नई दिल्ली द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफ अदर ऑनलाइन फ्रॉड केस लाइक ओएलएक्स फ्रॉड, लोन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, इंश्योरेंस फ्रॉड ,ऑनलाइन शॉपिंग फॉर मेट्रिमोनियल फ्रॉड के बारे मे बताया गया तत्पशचात श्री इतेंद्र चौहान उपनिरीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफ केस अंडर प्राइस चीट्स मनी सरकुलेशन मनी सर्कुलेशन मल्टीलेवल मार्केटिंग फ्रॉड विद केस स्टडी की जानकारी दी गई

 

    तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री दिलीप सोनी पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा फ्रॉड इन वायरस गवर्नमेंट स्कीम्स डियर इन्वेस्टिगेशन एंड फॉरेंसिक अकाउंटिंग की जानकारी दी गई तत्तपश्चात श्री अजय कैथवास उप पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा केस स्टडीज ऑन फाइनेंसियल फ्रॉड एंड इट्स इन्वेस्टिगेशन के बारे मे बताया गया।

              उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित म.प्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।









No comments:

Post a Comment