Monday, February 21, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किशोर न्यायालय अधिनियम बाल कल्याण समिति एवं एस.जे.पी.यू की भूमिका के विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में किशोर न्यायालय अधिनियम बाल कल्याण समिति एवं एस.जे.पी.यू विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 14.02.22 से 16.02.22 तक संपन्न हुआ.

      प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय इंदौर द्वारा पास्को एक्ट सेक्शन 03 से 02 एंड सेक्सुअल हैरेसमेंट आफ वूमेन वर्किंग प्लेस एंड देएर वेलफेयर स्कीम्स तत्पश्चात श्री जयपाल देवड़ा स्टेट कोऑर्डिनेटर जन साहस एजीओ,जिला देवास के द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एंड इट्स न्यू एमेंडमैन चाइल्ड राइट्स चाइल्ड नीड केयर प्रोटेक्शन एंड चिल्ड्रन कॉन्फ्लिक्ट विथ लॉ के बारे मे बताया गया है।

 

    द्वितीय दिवस श्री दीपेश चौकसे वरिष्ठ प्रोग्राम मैनेजर कैटलाइजर फॉर सोशल वर्क एनजीओ  इंदौर द्वारा रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर एंड स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट हेल्पलाइन एनजीओ बताया गया तत्पशचात श्री दीपेश चौकसे वरिष्ठ प्रोग्राम मैनेजर कैटलाइजर फॉर सोशल वर्क एनजीओ  इंदौर द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट केस स्ट्डीज अलोंग विथ रोल ऑफ डिफरेंट डिपार्टमैनएस की जानकारी दी गई

 

    तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री जयपाल देवड़ा स्टेट कोऑर्डिनेटर जन साहस एजीओ,जिला देवास द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन ऑफ़ चाइल्ड लेबर मिसिंग चिल्ड्रंस एंड देर एस ओ पी की जानकारी दी गई तत्तपश्चात श्रीमती माया पाण्डे पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति इंदौर द्वारा रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर के बारे मे बताया गया उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment