Thursday, February 10, 2022

 

पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट का संगठनात्मक ढांचा एवं व्यवस्था विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट का संगठनात्मक ढांचा एवं व्यवस्था विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 04.02.22 से  06.02.22 तक संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली में कमिश्नरी की आवश्यकता विषय पर बताया तत्पश्चात श्रीमती अनीता शुक्ला अभियोजन अधिकारी अजाक रेंज इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई के प्रशासनिक संकुल की व्यवस्था के बारे में बताया गया.

द्वितीय दिवस श्रीमती डॉ रश्मि वैभव शर्मा एडीपीओ चयन एवं भर्ती शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस कमिश्नरेट के न्यायालय का ढांचा और उसकी व्यवस्था के बारे में बताया गया तत्पश्चात श्री अखिलेश मिश्रा अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकार और उनका विधि अनुरूप क्रियान्वयन करने के संबंध में बताया गया.

तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट इंदौर द्वारा डिस्टिक मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस कमिश्नर की शक्तियां और उनका प्रत्यायोजन तथा धारा 107 116 से 122 तक की जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री योगेश गुप्ता अधिवक्ता हाई कोर्ट और जिला कोर्ट इंदौर द्वारा एनएसए के अंतर्गत निरोध एवं निष्कासन तथा एनएसए का आदेश एवं प्रारूप के संबंध में जानकारी दी गई.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए.




No comments:

Post a Comment