Monday, January 31, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

 पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में दिनांक 27.01. 22 से 29.01.22 तक सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक  ध्रुत अधिनियम के प्रावधान व मुख्य धाराएं विषय पर जानकारी दी गई तत्पश्चात सुश्री ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम की सूचना पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

द्वितीय दिवस श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम की कार्यवाही में सर्च वारंट प्राप्त करने की शक्ति और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री संतोष पांडे निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में  बताया गया.

अंतिम दिवस श्री आनंद चौहान निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के अंतर्गत थाना वापसी पर की जाने वाली कार्रवाई f.i.r. जब्ती गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई पर जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री संतोष पांडे निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा संपूर्ण विवेचना एवं न्यायालयीन कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे





No comments:

Post a Comment