Tuesday, January 18, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उत्कृष्ट विवेचना एवं केस स्टडीज विषय पर वेबीनार संपन्न

दिनांक 13.01.22 से 15.01.22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उत्कृष्ट विवेचना एवं केस स्टडीज विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस नारकोटिक्स  विंग  इंदौर के डीएसपी श्री विवेक गुप्ता द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित ड्रग्स की जानकारी एवं एक्ट के प्रावधान तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही एवं f.i.r. लेख करने तथा कार्यवाही में बनाए जाने वाले पंचनामें के संबंध में जानकारी दी गई.

द्वितीय दिवस श्री अशोक सोनी सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की विवेचना के दौरान होने वाली संभावित त्रुटियों तथा न्यायालय में कथन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा माल की जब्ती पैकिंग व एफएसएल भेजने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया.

तृतीय व अंतिम दिवस श्री अभिजीत राठौर जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की संपूर्ण कार्यवाही से मुखबिर सूचना से चालान तक कार्यवाही  तथा जप्त माल के विनिश्टीकरन की कार्रवाई के संबंध में बताया गया.

उक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों सहित मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर जोन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.



No comments:

Post a Comment