Thursday, January 13, 2022

 * पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में साक्ष्य संकलन विषय पर तीन दिवसीय  वेबीनार संपन्न*

दिनांक 10.01.22 से 12.01.22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के  निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में साक्ष्य संकलन (पॉस्को ,जेजे एक्ट )एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा पोस्को एक्ट व जेजे एक्ट के संबंध में तथा उक्त प्रावधानों में अमेंडमेंट के बारे में बताया गया तत्पश्चात एडीपीओ पीटीसी इंदौर श्री विनय गुप्ता द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित अनुसंधान तथा चार्जशीट दाखिल करने के संबंध में बताया गया.

द्वितीय दिवस एडीपीओ देवास श्री उदल सिंह द्वारा इम्मोरल ट्रेफिक प्रीवेंशन एक्ट में पुलिस द्वारा अनुसंधान तथा उनके कर्तव्य के संबंध में बताया गया तत्पश्चात कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन दिल्ली के श्री  आशुतोष नेमा द्वारा बंधुआ मजदूरी के रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बताया गया बाद में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की श्रीमती मधुमिता सेन गुप्ता द्वारा जुवेनाइल बोर्ड तथा चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के रोल के बारे में बताया गया.

तृतीय दिवस 'आस' एनजीओ इंदौर के श्री वसीम खान द्वारा एनजीओ का बच्चों के संरक्षण में रोल तथा शेल्टर होम्स तथा एसजेपीयू के रोल के बारे में बताया गया तत्पश्चात सुश्री मनीषा पायक एडमिन हेड 'आस'  एनजीओ द्वारा बाल अधिकारों तथा चाइल्डलाइन के रोल के बारे में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के 82 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.



No comments:

Post a Comment