Saturday, January 22, 2022

 

सॉफ्ट स्किल्स एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय के अंतर्गत तीन दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

  पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार  पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सॉफ्ट स्किल्स एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार  दिनांक 17.01.22 से19.01.22 तक  संपन्न हुआ .

प्रथम दिवस मिसेस ज्योति खोचे घोडके प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा बी फ्रेंडिंग इमोशंस विषय पर, डॉक्टर मिसेज निधि देउसकर प्रोफेसर एसआईआरटी भोपाल द्वारा अंडरस्टैंडिंग ई क्यू विषय पर तथा डॉक्टर मिसेस ज्योति शर्मा प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग एंड लाइफ मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया गय.

द्वितीय दिवस डॉक्टर संदीप अत्रे काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट इंदौर द्वारा इमोशनल इंटेलिजेंस फॉर सेल्फ मैनेजमेंट विषय पर, डॉक्टर मिसेज लवीना र्सिंग काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट द्वारा इंटरपर्सनल स्किल्स एंड कम्युनिकेशंस विषय पर तथा मिस्टर आशीष मंगरुलकर मोटिवेशनल स्पीकर इंदौर द्वारा सेल्फ स्टीम एंड बिलीफ विषय पर व्याख्यान दिया गया.

अंतिम दिवस डॉ रमन शर्मा एमआरसी साइक्लोजेस्ट मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा मेंटल हेल्थ इश्यूज एंड देयर मैनेजमेंट विषय पर ,डॉक्टर मिसेज यामिनी करमाकर प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट थ्रू हार्टफुलनेस विषय पर, मिसेज दीप्ति गामी योगा मास्टर इंदौर द्वारा हेल्थ एंड हैप्पीनेस थ्रू योगा विषय पर तथा मिस्टर रजत सोमानी क्यूरो प्रैक्टिशनर इंदौर द्वारा लाइफ एंड वैलनेस विषय पर व्याख्यान दिया गया. उपरोक्त वेबीनार  में पीटीसी के स्टाफ के अतिरिक्त इंदौर जोन के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.





No comments:

Post a Comment