Friday, January 28, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम अंतर्गत कार्य प्रणाली विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

 दिनांक 23.01.22 से 25.01.22  तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम अंतर्गत कार्यप्रणाली विषय पर तीन दिवसीय वेंबीनार सम्पन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट अधिवक्ता इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली में कमिश्नरी की आवश्यकता विषय पर बताया तत्पश्चात श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा सीआरपीसी के तहत कमिश्नर एवं उनके सहायकों को प्राप्त अधिकार के बारे में बताया.

द्वितीय दिवस श्री बीके पालोदा सेवानिवृत्त एडीजे इंदौर द्वारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम तथा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया तत्पश्चात श्री कैलाश व्यास सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन रतलाम द्वारा लोक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराध व उनकी रोकथाम से संबंधित प्रावधान के संबंध में बताया.

तृतीय अंतिम दिवस श्रीमती अनीता शुक्ला अभियोजन अधिकारी अजाक रेंज इंदौर द्वारा कमिश्नर की नियुक्ति उनके अधिकार एवं गजट नोटिफिकेशन के बारे में बताया तत्पश्चात श्री बीजी शर्मा उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत निरोध एवं निष्कासन की कार्रवाई के संबंध में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों के अतिरिक्त इंदौर जोन के पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित हुए.








No comments:

Post a Comment