Monday, January 10, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न*

दिनांक 06.01.22 से 08.01. 22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस पीटीसी इंदौर के निरीक्षक आनंद चौहान द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग तथा पुलिस की इस में उपयोगिता विषय के संबंध में बताया गया पश्चात श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा मप्र ग्राम रक्षा तथा नगर सुरक्षा समिति विधेयक 1990 के बारे में बताया गया. श्री डी एल जोशी निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के महत्वपूर्ण पहलू के संबंध में बताया गया.

द्वितीय दिवस श्री हरि सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक यातायात इंदौर द्वारा यातायात प्रबंधन में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के बारे में बताया गया निरीक्षक श्री आनंद चौहान पीटीसी इंदौर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की चुनौतियां के संबंध में बताया गया तत्पश्चात निरीक्षक

श्री संदीप मेहलावत पीटीसी इंदौर द्वारा महिला संबंधी अपराधों के नियंत्रण में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के बारे में बताया गया.

तृतीय दिवस श्री वसीम खान चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंदौर द्वारा बालकों के विरुद्ध अपराधों के नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई .निरीक्षक श्रीमति शैलजा भदोरिया पीटीसी इंदौर द्वारा कानून व्यवस्था जुलूस इंतजाम में सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व के संबंध में तथा निरीक्षक जेपी त्रिवेदी पीटीसी इंदौर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के संबंध में बताया गया.

 उक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 162 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया. 





No comments:

Post a Comment