Friday, January 9, 2026

 

विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान .

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह,पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय,इंदौर में 78 वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 10/01/26 को विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान निरी श्री खालिद मुस्ताक बीडीडीएस इंदौर एवं उनकी टीम के द्वारा लिया गया। व्याख्यान के दौरान विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों, उनके संरचनात्मक पहलुओं, उपयोग के तरीकों और उनसे निपटने की सावधानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से आरक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।











Thursday, January 8, 2026

 

"अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम, शरीर का महत्व, प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्वविषय पर परेड ग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07/01/2026 को इकाई में "अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम, शरीर का महत्व, प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्वविषय पर परेड ग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें इकाई में संचालित 78वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के समस्त प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों को श्री गणेश ठाकरे, श्रीमती विभावरी परब, श्री मधुसुधन काठावडे जीवन विद्या मिशन मुंबई द्वारा व्याख्यान में बताया गया की यह अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व", "राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम", और "प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्व", नवआरक्षकों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।











Thursday, January 1, 2026

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  नए वर्ष के पूर्व संध्या पर संस्कृत कार्यक्रम  सम्पन्न 

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा की मार्गदर्शन में नए वर्ष के पूर्व संध्या पर  संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम  प्रशिक्षुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं  द्वारा रोचक,मनोरंजक एवं देशभक्ति से अभिभूत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।