पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में "DISASTER MANAGEMENT (आपदा
प्रबंधन)" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित
दिनांक 21/01/2025 को
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल
वर्मा के निर्देशन में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया , जिसका
विषय "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" था । सेमिनार में प्लाटून कमाण्डर श्री
निलेश डामोर एवं स्पेशल ट्रेनर सेनिक श्री रंगपाल सिंह होमगार्ड इन्दौर द्वारा "DISASTER
MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उनके द्वारा आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति
को रेस्क्यू करने के बारे में विस्तार में बताया गया, किसी व्यक्ति को अधिक चोट
आने पर खून रोकने के चार प्रकारों में 01. Direct pressure, 02. Pressure
point, 03. Elevation एवं 04. Tourniquet तकनीकों
को विस्तार से समझाया गया । एवं मौच आने पर उसे कैसे ठीक किया जाये इस पर उनके
द्वारा RICE तकनीक R-Rest, I- icing, C-Compress,
E-Elevation के बारे में बताया एवं आपदा प्रबंधन में उपयोग किये
जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में भी समझाया एवं उपकरणों को दिखाया गया ।
उक्त "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" सेमीनार में पीटीसी इन्दौर के शासकीय सेवक एवं पीटीसी इन्दौर में
प्रशिक्षणरत 250 नव आरक्षक उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment