Saturday, January 11, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर एवं अरविन्दो अस्पताल के दंत चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण)  श्रीमती सौम्या जैन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के मार्गदर्शन में  अरविन्दों अस्पताल के दंत चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन  किया गया । शिविर में अरविन्दों अस्पताल की टीम (डॉ शान्तनु सोनतक, डॉ अधम जोनवाल, डॉ मानसी भदौरिया, डॉ सृष्टि प्रधान, डॉ सृष्टि यादव, डॉ सुयश शर्मा, डॉ तरूण पटेल, डॉ सदक जी, डॉ रूकैया जी) उपस्थित रहीं । यह शिविर मुख्य रूप से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों तथा पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के लिए आयोजित किया गया था । पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और व्यस्त दिनचर्या में वे अपने स्वास्थ पर  ध्यान नहीं दे पाते ऐसे में कोई छोटी बीमारी भी समय पर ध्यान न देने की वजह से विक्राल रूप ले लेती है, इस शिविर में जांच के दौरान पाई जाने वाली छोटी बड़ी समस्याओं का हल निकालने के उद्देश्य से शिविर लगाया गयाशिविर में लगभग 300 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षकों का नि:शुल्क दंत परीक्षण किया गया ।










No comments:

Post a Comment