पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में "HEARTFULNESS (ध्यान
ज्ञान)" विषय पर
दो दिवसीय सेमिनार आयोजित
दिनांक 18/01/2025 को
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में दो दिवसीय सेमिनार
आयोजित किया गया ,
जिसका विषय "HEARTFULNESS (ध्यान
ज्ञान)" था । सेमिनार में मुख्य
अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व श्री गौतम गोवर्धन ने
व्याख्यान दिया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि द्वारा HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान) के फायदों के बारे में विस्तृत विवरण
दिया गया साथ ही ध्यान भी करवाया गया । उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सेमीनार
में उपस्थित नव आरक्षकों एवं अधिकारी / कर्मचारियों से ध्यान के बारे में सावल
किये गये तद्उपरांत शासकीय सेवकों द्वारा ध्यान के फायदों में Overthinking
व गुस्से पर काबू होना एवं मन में हलका महसूस होना बताया । HEARTFULNESS(ध्यान ज्ञान) सेमीनार का लाभ पीटीसी के अधिकारी एवं
कर्मचारियों एवं पीटीसी इंदौर में नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 350 प्रशिक्षणार्थी द्वारा लिया गया । उप पुलिस अधीक्षक
श्रीमती गीता चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एंव आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment