Friday, January 3, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय  के सहयोग से कंप्यूटर कोर्स प्रारंभ                                     

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को विशेषज्ञों के माध्यम से कंप्यूटर की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान करने एवं वर्तमान परिदृश्य में घटित होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने  हेतु शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय इंदौर एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बीच दिनांक 18/11/2024 को  एम ओ यू (MOU) पर हस्ताक्षर किये गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आज दिनांक 03 /01 /2025 से कंप्यूटर कक्षाएं प्रारंभ की गई ।इस अवसर पर बोलते हुए संस्था की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय( प्रशिक्षण) सुश्री सोनाली मिश्रा मैडम की मंशा है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा प्रत्येक नव आरक्षक कंप्यूटर की बारीकियां के संबंध में जानकारी प्राप्त करे, साइबर अपराधों की चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करे एवं उनसे निपटने के तरीके सीखे जिससे भविष्य में ये प्रशिक्षित नव आरक्षक कंप्यूटर एवं साइबर संबंधी अपराधों से निपटने में पुलिस विभाग की रीढ़ साबित हो सकेंगे ।इस अवसर पर शासकीय  होलकर( आदर्श ,स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय  इंदौर के प्रोफेसर   डॉ. विनय दशोरे ,डॉ तरुण गर्ग  ,  77 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 251 प्रशिक्षु, निरीक्षक  आनंद चौहान उपस्थित रहे।













No comments:

Post a Comment