पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात की गई एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नूतन वर्ष की शुभकामना दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को इंडोर एवं आउटडोर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया एवं प्रशिक्षणर्थियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा, डॉक्टर श्री प्रदीप जोशी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, निरीक्षक श्री आनंद चौहान उपस्थित रहे एवं टेक्निकल सहायता हेतु प्रधान आरक्षक आतिफ खिलजी एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment