76वें
“गणतंत्र दिवस” के अवसर पर इकाई में झण्डावंदन का
कार्यक्रम आयोजित
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर के नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउण्ड
पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा पीटीसी के अधिकारी/कर्मचारियों
के मध्य ध्वाजारोहण / झण्डावंदन किया एवं गार्ड द्वारा सलामी दी गई । ध्वजारोहण के
पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया एंव संस्था प्रमुख नें अपने उद्भोदन में
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी पुलिसकर्मियों को यह संदेश
दिया कि सभी का यह दायित्व है कि हम आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधि द्वारा
स्थापित संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करते हुये देशहित में उत्कृष्ट
कार्य करेंगे । तद्पश्चात प्रभारी पुलिस अधीक्षक को महिला नव आरक्षक 184 प्रीति
धुर्वे द्वारा कर्मवीर योद्धा पदक प्रदाय किया गया साथ ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक
द्वारा पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं संस्था
में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशंसा पत्र प्रदाय किये गये । इस अवसर पर पीटीसी
इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी एंव 77वें सत्र के नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण
प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment