पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर
द्वारा जन विकास सोसायटी इन्दौर के माध्यम से शिवनगर मूसाखेडी इन्दौर मे सामाजिक
सरोकार का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनाँक 29/01/2025 को जन विकास सोसायटी
एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के
अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय नया बसेरा गांधी नगर इन्दौर में आज
एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में आयोजित की गई ।
कार्यशाला में संस्था की श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक दिव्यज्योति गोयल एवं जन विकास सोसायटी से क्षेत्रीय समन्वयक
सुरेश परमार, सुश्री कविता पाटीदार, सुश्री पुजा जमरे, सुश्री नीतु गुमास्ता, श्री
शिवकुमार चौरे एवं श्री राज धार्वे एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शचि दीक्षित
शामिल हुए । श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक ने अपने व्याख्यान में एक अच्छे
समाज की स्थापना, महिला संबंधी कानूनों, सोशल मीडिया,
क्या करें क्या ना करे के बारे में एवं महिला सूरक्षा से संबंधित
जैसै एमपी ई कॉप एप्स, वी-केयर फॉर यू, डायल 100, चाईल्ड हेल्प लाईन, घरेलू हिंसा रोकने आदि से संबंधित जानकारी दी गई तथा नशे
के दुष्प्रभावों एवं नशे से छुटकारा के बारे में व गुड टच,बेड
टच के संबंध मे डिटेल में जानकारी दी, साथ ही एक सशक्त समाज
बनाने/महिला के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने एवं एक अच्छे कैरियर बनाने के संबंध
मे मोटीवेशनल व्याख्यान दिये गये । सायबर क्राईम, सोशल मीडिया, ऑनलाईन फ्राड, फर्जी एसएमएस, ईमेल
के बारे मे जानकारी दी गई तथा जन विकास सोसायटी के समन्वयक श्री सुरेश परमार
द्वारा बच्चों/महिलाओं को अच्छे समाज की स्थापना हेतु बताया गया कि किसी भी अपराध
को रोकने हेतु एकजुटता के साथ खडे होकर आवाज उठाना होगी । आयोजन के दौरान लगभग 150
बच्चे/महिला उपस्थित हुए आयोजन में तकनीकी सहायता हेतु प्रआर. 114 आतिफ खिलजी, म.आर.126 ज्योति ठाकुर एवम प्र.आर.
सुरजबली यादव व पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत 22 महिला नव आरक्षक उपस्थित रहें ।