Wednesday, January 29, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जन विकास सोसायटी इन्दौर के माध्यम से शिवनगर मूसाखेडी इन्दौर मे सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम आयोजित

 

आज दिनाँक 29/01/2025 को जन विकास सोसायटी एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय नया बसेरा गांधी नगर इन्दौर में आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक दिव्यज्योति गोयल एवं जन विकास सोसायटी से क्षेत्रीय समन्वयक सुरेश परमार, सुश्री कविता पाटीदार, सुश्री पुजा जमरे, सुश्री नीतु गुमास्ता, श्री शिवकुमार चौरे एवं श्री राज धार्वे एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शचि दीक्षित शामिल हुए । श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक ने अपने व्याख्यान में एक अच्छे समाज की स्थापना, महिला संबंधी कानूनों, सोशल मीडिया, क्या करें क्या ना करे के बारे में एवं महिला सूरक्षा से संबंधित जैसै एमपी ई कॉप एप्स, वी-केयर फॉर यू, डायल 100, चाईल्ड हेल्प लाईन, घरेलू हिंसा रोकने आदि से संबंधित जानकारी दी गई तथा नशे के दुष्प्रभावों एवं नशे से छुटकारा के बारे में व गुड टच,बेड टच के संबंध मे डिटेल में जानकारी दी, साथ ही एक सशक्त समाज बनाने/महिला के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने एवं एक अच्छे कैरियर बनाने के संबंध मे मोटीवेशनल व्याख्यान दिये गये । सायबर क्राईम, सोशल मीडिया, ऑनलाईन फ्राड, फर्जी एसएमएस, ईमेल के बारे मे जानकारी दी गई तथा जन विकास सोसायटी के समन्वयक श्री सुरेश परमार द्वारा बच्चों/महिलाओं को अच्छे समाज की स्थापना हेतु बताया गया कि किसी भी अपराध को रोकने हेतु एकजुटता के साथ खडे होकर आवाज उठाना होगी । आयोजन के दौरान लगभग 150 बच्चे/महिला उपस्थित हुए आयोजन में तकनीकी सहायता हेतु प्रआर. 114 आतिफ खिलजी, म.आर.126 ज्योति ठाकुर एवम प्र.आर. सुरजबली यादव व पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत 22 महिला नव आरक्षक  उपस्थित रहें ।












 

Saturday, January 25, 2025

 

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इकाई में झण्डावंदन का कार्यक्रम आयोजित

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर के नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउण्ड पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा पीटीसी के अधिकारी/कर्मचारियों के मध्य ध्वाजारोहण / झण्डावंदन किया एवं गार्ड द्वारा सलामी दी गई । ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया एंव संस्था प्रमुख नें अपने उद्भोदन में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि सभी का यह दायित्व है कि हम आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधि द्वारा स्थापित संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करते हुये देशहित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे । तद्पश्चात प्रभारी पुलिस अधीक्षक को महिला नव आरक्षक 184 प्रीति धुर्वे द्वारा कर्मवीर योद्धा पदक प्रदाय किया गया साथ ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशंसा पत्र प्रदाय किये गये । इस अवसर पर पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी एंव 77वें सत्र के नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु उपस्थित रहें ।















Wednesday, January 22, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में मिशन कर्मयोगी के माध्यम से SMART कार्यक्रम M-cop, E-Fir, CCTNS पर सेमिनार आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में दिनांक 22/01/2025 को मिशन कर्मयोगी के माध्यम से SMART कार्यक्रम M-cop, E-Fir, CCTNS सेमिनार आयोजित किया गया सेमिनार में प्र.आर.4089 अतुल कुमार नगरीय इन्दौर द्वारा ICJS ,MP-E-Raksak, SAMANS MODUL WARRANT, CCTNS, CITIZEN PORTAL आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तद्पश्चात म.प्र.आर.4090 प्रीति वर्मा द्वारा ई विवेजना पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई सेमीनार में पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी एवं 77वें नव आरक्षक  बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 240 नव आरक्षक उपस्थित रहें ।









Tuesday, January 21, 2025

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

 

दिनांक 21/01/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल वर्मा के निर्देशन में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया , जिसका विषय "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" था । सेमिनार में प्लाटून कमाण्डर श्री निलेश डामोर एवं स्पेशल ट्रेनर सेनिक श्री रंगपाल सिंह होमगार्ड इन्दौर द्वारा "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उनके द्वारा आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति को रेस्क्यू करने के बारे में विस्तार में बताया गया, किसी व्यक्ति को अधिक चोट आने पर खून रोकने के चार प्रकारों में 01. Direct pressure, 02. Pressure point, 03. Elevation एवं 04. Tourniquet तकनीकों को विस्तार से समझाया गया । एवं मौच आने पर उसे कैसे ठीक किया जाये इस पर उनके द्वारा RICE तकनीक R-Rest, I- icing, C-Compress, E-Elevation के बारे में बताया एवं आपदा प्रबंधन में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में भी समझाया एवं उपकरणों को दिखाया गया । उक्त "DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" सेमीनार में पीटीसी इन्दौर के शासकीय सेवक एवं पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत 250 नव आरक्षक  उपस्थित रहें।

 
















 

Saturday, January 18, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  "HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)" विषय पर  दो दिवसीय सेमिनार आयोजित

 

दिनांक 18/01/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया , जिसका विषय "HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)" था । सेमिनार में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व श्री गौतम गोवर्धन ने व्याख्यान दिया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि द्वारा HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान) के फायदों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया साथ ही ध्यान भी करवाया गया । उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सेमीनार में उपस्थित नव आरक्षकों एवं अधिकारी / कर्मचारियों से ध्यान के बारे में सावल किये गये तद्उपरांत शासकीय सेवकों द्वारा ध्यान के फायदों में Overthinking व गुस्से पर काबू होना एवं मन में हलका महसूस होना बताया । HEARTFULNESS(ध्यान ज्ञान) सेमीनार का लाभ पीटीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं पीटीसी इंदौर में नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 350 प्रशिक्षणार्थी द्वारा लिया गया । उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एंव आभार व्यक्त किया गया ।