Tuesday, August 24, 2021

 प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा नवआरक्षकों को रक्षासूत्र बाँधकर मिठाई खिलाई **

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा ऑडिटारियम में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार होने पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी
ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदौर की बहनों द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थी, स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बाँधकर मिठाई खिलाई गई।
विद्या नगर सेवा केन्द्र संचालिका बहन बी.के. मधु, बहन बी.के. दीपा द्वारा अपने संबोधन भाषण में रक्षा बंधन पर्व को मनाने एवं इसकी पवित्रता, प्यार, स्नेह सम्मान एवं महत्व को समझाया गया, तथा रक्षाबंधन के पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा अपने संबोधन में समस्त नवआरक्षकों को आगामी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी गई एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदौर से पधारी समस्त बहनों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पधारकर
समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं स्टॉफ को रक्षापर्व बाँधने पर आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आप सभी को रक्षाबंधन पर्व के महत्व को समझकर उसका पालन करे एवं अपने
प्रशिक्षण को मन लगाकर संपन्न करें।
मंच संचालन निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में बहन बी.के. स्मृति, बहन बी.के. कुसुम, बहन बी.के. कविता, भाई बी.के.सारग, भाई बी.के. हितेश, डॉ. विजय अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान,
उप पुलिस अधीक्षक श्री धैर्यशील येवलें, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, एडीपीओ
श्री मानसिंह वसुनिया सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी,एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।









No comments:

Post a Comment