Saturday, August 28, 2021

 पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षणार्थियों को बम डिस्पोजल संबंधी प्रशिक्षण प्रदाय**

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर के निर्देशन में दिनांक 28.08.2021 को निरीक्षक श्री खालिक मुश्ताक बम डिस्पोजल
विशेषज्ञ इदौर एवं उनकी टीम द्वारा 74 वे बैच प्रशिक्षणार्थियों को बम डिस्पोजल संबंधी समस्त जानकारियों से अवगत करवाया गया ।
विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि त्यौहारों एवं वीवीआई के आगमन पर विशेष इंतजाम लगाये जाते है । तब आपको वहाँ कि सुरक्षा व्यवस्था को अच्छी तरह से जानना जरूरी है । आप तभी अच्छी तरह से डयूटियों का निष्पादन कर पायेंगे, जब आपकों बम डिस्पोजल के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी सुरक्षा उपकरणों में डीएफएमडी,एचएचएमडी, गेटल डिटेक्टर का उपयोग हमें किस प्रकार करना है। विस्फोटक का परिचय, विस्फोटक के प्रकार एवं पहचान के दौरान सावधानियाँ, एवं सुरक्षा उपाय,
संदेही की पहचान, एवं अनुवर्ती कार्यवाहियों के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञ द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुचिता पाण्डेय निरीक्षक श्री सुजीत
तिवारी, बम डिस्पोजल इंदौर से उनि श्री भागवत प्रसाद, आर. शेर सिंह, आर. संतोष कटारे, डॉग मास्टर श्री निलेश चंद्रवंशी, चालक श्री अर्जुन पटेल सहित समस्तअधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहें ।












No comments:

Post a Comment