Tuesday, August 24, 2021

 पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षको का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (रेल) डॉ. श्री महेन्द्र सिकरवार, पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्रीमती किरणलता किरकिटटा, पुलिस अधीक्षक
(रेल) भोपाल श्री हितेश चौधरी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री राकेश खाका की उपस्थिति में शासकीय (रेल)
पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्र.आर. हेतु दिनांक 17.08.2021 से प्रारंभ कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यकम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (रेल) डॉ. श्री महेन्द्र सिकरवार, द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा अपने संबोधन में समस्त कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को इंडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम बताये गये तथा संस्था के गौरव एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करे, आपके प्रशिक्षण के साथ-साथ पूर्व से संचालित 74वें सत्र महिला/पुरुष नवआरक्षकों का प्रशिक्षण भी संचालित हो रहा है। संस्थान को टोबेको मुक्त घोषित किया जा चुका है, आप समस्त रेल प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण संबंधी नियमों का पालन अनुशासन में रहकर करना है। आप सभी पीटीसी इंदौर में बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (रेल) डॉ. श्री महेन्द्र सिकरवार, द्वारा अपने संबोधन में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुये बताया कि आपके लिये
सौभाग्य कि बात है कि आप सभी पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है पीटीसी इंदौर देश का नं. वन प्रशिक्षण संस्थान है।
श्री सिकरवार द्वारा रेल प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स की महत्ता के बारे में समझाया गया तथा बताया गया कि प्रशिक्षण आपके लिये अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है,आप सदैव अपने आपको सक्रिय रखें, स्वस्थ रहें, मन को स्वस्थ रखें यहां का वातावरण एवं प्रशिक्षण निश्चित ही आपके लिये उपयोगी सिध्द होगा, तथा आप उदारता के साथ अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करे। आप सभी ने कोरोना जैसी महामारी में अपना सर्वस्व डयूटियों के दौरान दिया है, अपने आपको रिवाईव करे, अपनाव्यवहार अच्छा बनाए रखें, प्रशिक्षण संबंधी समस्त नियमों का कडाई से पालन कर अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें ।





No comments:

Post a Comment