Thursday, August 26, 2021

 पीटीसी इंदौर में फायर ब्रिगेड संबंधी कार्यशाला का आयोजित*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉयज ग्राउंड में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में दिनांक 24.08.2021 को फायर ब्रिगेड संबंधी
कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में फायर विशेषज्ञ श्री संतोष कुमार दुबे (उप निरीक्षक) एवं उनकी टीम द्वारा आग लगने के कारणों एवं उनमें की जाने वाली कार्यवाहियो से
प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया गया।
विशेषज्ञ द्वारा बताया कि किन-किन कारणों से कैसे आग लग सकती है, हमें स्वयं का व पीडित व्यक्ति का किस प्रकार ध्यान रखना है, साथ ही आग पर जल्द से जल्द किस प्रकार काबू पाया जा सकता है, विपरीत परिस्थितियों में हमें क्या करना
चाहिए।
उपरोक्त कार्यशाला में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र का कैसे
उपयोग करें, साथ ही यह कितने प्रकार के होते है। अग्निशामक यंत्र को
ए,बी,सी,डी,एवं ई पाँच अलग-अलग भागो में बाँटा गया है।
A. साधारण प्रकार की आग के लिए।
B. पेट्रोलियम संबंधी आग के लिए।
C. एलपीजी व सीएनजी एवं अन्य गैस संबंधी आग के लिए।
D. धातुओं संबंधी आग के लिए।
E. शार्ट-सर्किट आग के लिए।
फायर सूट को पहन कर आग के अंदर जाकर कैसे कार्य करे, गम बूट,
हेलमेट, जैकेट व अन्य उपकरण आदि की जानकारी नवआरक्षकों/स्टॉफ को प्रदाय की
गई।
नवआरक्षकों/स्टॉफ के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया साथ ही
उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस
अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, समस्त अधिकारी/कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।












No comments:

Post a Comment