Thursday, August 12, 2021

 पीटीसी इंदौर में नवनिर्मित 60आवासगृह चाबी वितरण कार्यक्रम संपन्न*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में नवनिर्मित 60 आवासगृहों का चाबी
वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, विशेष अतिथि पूर्व विधायक
श्री राजेश सोनकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय श्री महेंद्र हार्डिया, विशेष
अतिथि महोदय श्री राजेश सोनकर को पुष्प गुच्छ भेंट कर की गई ।











पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में नवनिर्मित आवासगृह प्राप्तकर्ता अधिकारियो
कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं बताया कि 60 नवनिर्मित आवासों
का आवंटन कार्य वरीयता अनुसार एवं पीएचक्यू द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन
कर किया गया है । आप सभी परिवारों को अपने अपने क्वार्टर की साफ-सफाई और
मेंटेनेंस का ध्यान रखना है । मुख्य अतिथि श्री महेंद्र हार्डिया जी व विशेष अतिथि श्री
राजेश जी सोनकर की पहल से जल्द ही पीटीसी परिसर में रोड का कार्य प्रारंभ किया
जाना है साथ ही पीटीसी स्थित युनिट अस्पताल में एमवाय के डाक्टरों की टीम सप्ताह
में एक बार प्रशिक्षुओं एवं पीटीसी परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी। चूंकि पीटीसी
में अभी 89 आवासों की कमी है इसलिये शीघ्र ही 60 और नये आवासों का
कार्य प्रारंभ होगा।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय श्री हार्डिया जी एवं श्री सोनकर जी द्वारा अपने
संबोधन में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिन्हें नवनिर्मित आवास आवंटित हुये हैं सभी
को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी गई और समाज में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका
को बताया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, श्री रामेश्वर
प्रसाद चौबे, श्री धैर्यशील येवले श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री हिंदू सिंह मुवेल,
सुबेदार श्री गोविंद वर्मा सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment