Saturday, August 14, 2021

 *पीटीसी इंदौर के सहयोग से इंदौर पुलिस एवं आईआईएम इंदौर के बीच प्रस्ताव पर साइन कर रिसर्च को आधिकारिक रूप से प्रारंभ किया गया*

पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में दिनांक 13.08.2021 को पीटीसी इंदौर के
सहयोग से इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर द्वारा बीट पुलिसिंग के सुदृढीकरण पर एक पायलट परियोजना हेतु संयुक्त रिसर्च तकनीकी विशेषज्ञों के परस्पर आदान-प्रदान तथा प्रशिक्षण आदि संबंधी बिंदुओ के संबंध में इंदौर पुलिस के साथ प्रस्ताव पर साइन कर रिसर्च को आधिकारिक रूप से प्रारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर, उप निदेशक पुलिस अकादमी भौरी श्री विनीत कपूर, ऑनलाईन जुड़े रहें एवं इंडियन
इंस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक श्री हिमांशू रॉय, पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक (पीटीसी) श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक (पीटीसी) श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती
मनीषा पाठक सोनी, आईआईएम के प्रो. श्रीमती वैजयंती अययर, प्रो. श्री अमित वत्स, प्रो. श्री राजहंस मिश्रा, प्रो. श्री सौरभ चन्द्रा उपस्थित रहें ।
सर्वप्रथम उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा आईआईएम के
निदेशक श्री हिमांशू रॉय एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की संक्षेपिका पीटीसी पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा दी गई ।
अपने संबोधन में श्री अगम जैन द्वारा बताया कि पुलिस की बीट प्रणाली को बेहतर बनानें के लिए आईआईएम के द्वारा इन्दौर पुलिस एवं पीटीसी इन्दौर के साथ 6 माह तक रिसर्च कर माॅडल बनाया जायेगा। जिसे सर्वप्रथम इन्दौर मे लागू किया जायेगा इसके सफल होने पर प्रदेश एवं देश स्तर पर लागू किया जायेगा।
पीटीसी इंदौर लगातार आईआईएम से संपर्क बनाये रखेगी एवं लायजनिंग करती रहेंगी।
आईआईएम के निदेशक श्री हिमांशु रॉय द्वारा अपने संबोधन में बताया कि
जिस प्रकार इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन है, ठीक उसी प्रकार बीट पुलिसिंग को बेहतर बनाते हुए पुलिसिंग को भी बेहतर कर समाज के प्रति अपनी अमिट छाप छोडना है, तथा हमें अपनी पुलिसिंग एवं ट्रेफिक व्यवस्था को भी नंबर-वन बनाना है ।
आईआईएम इंदौर पुलिस के साथ काम करेगी लेकिन वह जनता और मीडिया
को भी साथ लेकर काम करेगा ।
इसी दौरान वेबीनार के माध्यम से एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा बताया कि पुलिसिंग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आरक्षक होता है जिसे सक्षम बनानें के लिए आईआईएम इन्दौर द्वारा की जा रही शोध को सफल बनाने मे जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सिस्टम के शुरू होने पर पुलिसिंग को नई नीव प्राप्त होगी तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा एक महत्वाकांक्षी सहयोगी के
रूप में सामने आये आईआईएम के निदेशक श्री हिमांशू रॉय जी व उनकी टीम का स्वागत किया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को प्रभावशाली
बनाने पर जोर देते हुये बताया कि आईआईएम के साथ बीट सिस्टम पर शोध कर बीट सिस्टम को बेहतर बनाने से पुलिस की कार्य-प्रणाली भी बेहतर और प्रभावशाली बनेगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment