Thursday, September 17, 2020

 पीटीसी इंदौर में इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एविडेंस,

वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, 

इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस  संबंधी 

तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार संपन्नः


       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार             इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एविडेंस, वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर 2020 तक संपन्न हुआ।

  दिनांक 14.09.2020 को वेबिनार द्वारा चैलेंजेस आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस एण्ड एप्रिसिऐशन्स आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस के संबंध में श्री शरद खरें सायबर एक्सपर्ट कोरबा (छत्तीसगढ) द्वारा, दिनांक 15.09.2020 को वेबिनार द्वारा जिसमें इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड इलेक्ट्रानिक डाटा एनालिसिस के संबंध में श्री अभिषेक सोनकर निरीक्षक (विसबल) सायबर एक्सपर्ट राज्य सायबर सेल भोपाल द्वारा दिनांक 16.09.2020 को आॅन लाईन वेबिनार द्वारा जिसमें इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एवीडेंस एण्ड वाॅयस सेंपलिंग एण्ड वाॅयस आइडेंटिफिकेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री अमरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।








 


No comments:

Post a Comment