Wednesday, September 30, 2020

 पीटीसी इंदौर में ”आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPF एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन“ संबंधी तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार संपन्नः

       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार  आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPF एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 28 सितंबर से 30सितंबर 2020 तक संपन्न हुआ।

  दिनांक 28.09.2020 को वेबिनार द्वारा इम्पोर्टें आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस तथा डिजिटल एविडेंस न्यू चैलेंजेस के संबंध में श्री चातक बाजपेयी सायबर एक्सपर्ट इन्दौर द्वारा,जानकारी दी गई तथा दिनांक 29.09.2020 को वेबिनार द्वारा आई.टी एक्ट एण्ड सुप्रीम  कोर्ट व्यू आॅन इलेक्ट्रानिक एविडेंस के संबंध में श्री यशपाल, डिप्टी डायरेक्टर. म.प्र. स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी, जबलपुर तथा आई.टी एक्ट एमेन्डमेंट के संबंध में सुश्री कृती जैन एडवोकेट, भोपाल द्वारा, जानकारी दी गई तथा दिनांक 30.09.2020 को आॅन लाईन वेबिनार द्वारा सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम एंड देयर ऐविडेंस कलेक्शन तथा वायरस एंव टाइप्स आॅफ आॅनलाईन फ्राॅड एंड देयर इन्वेस्टीगेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री अनुज अग्रवाल चेयरमेन,सेंटर फाॅर रिर्सच आॅन सायबर क्राइम एंड सायबर लाॅ, दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।








 


No comments:

Post a Comment