Thursday, September 10, 2020

 पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण माॅडयूल में 

एचआईवी एड्स का समावेश एवं एड्स अधिनियम संबंधी 

आॅनलाइन वेबिनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित एक दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार इन काॅरपोरेशन आॅफ एचआईवी/एड्सइन ट्रेनिंग माॅडयूल, एचआईवी/एड्स एक्ट विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 09.09.2020 को संपन्न हुआ ।

 पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे समस्त प्रशिक्षण संस्थानो के अधिकारियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता व प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला ।

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री के.डी. त्रिपाठी (आईएएस) प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं डाॅ. सुनिला शर्मा राजा डिप्टी डायरेक्टर (एसपीएम) मध्यप्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी भोपाल द्वारा प्रशिक्षण माॅडयूल में एचआईवी एड्स का समावेश एवं एड्स अधिनियम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से सिनियर पुलिस अधिकारियों को बेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद बघेल, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, श्री हिन्दू सिंह मूवेल, निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले, श्री सुजीत तिवारी, श्री संदीप सिंह महलावत, श्री सुरज नागवंशी एवं मध्यप्रदेश के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों उज्जैन, भोपाल, सागर, तिघरा, रीवा, उमरिया, पचमढी के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे। 














No comments:

Post a Comment