Tuesday, August 9, 2016

“यूनीसेफ“ द्वारा इंदौर रेल पुलिस को दी बच्चों की बेहतर सुरक्षा की जानकारी

               महाविद्यालय में इंदौर रेल पुलिस के लिए बच्चों की सुरक्षा एवं उनके प्रति संवेदनशीलता के लिये  चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न
     कार्यक्रम का उद्घाटन एआईजी इमरीन शाह द्वारा किया गया । इस मौके पर जिला रेल पुलिस से निरीक्षक के.एल. बरकड़े  एवं सूबेदार मलखान सिंह एवं मुख्यालय भोपाल से पधारे श्री विनीत जी भी उपस्थित थे । इस संपूर्ण कार्यशाला का आयोजन के लिये  पीटीसी में पदस्थ उपअधीक्षक श्री अश्विनी कुमार नेगी को पीटीसी की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया ।



करायी जा रही है । इस कार्यशाला में इंदौर रेल पुलिस एवं झोन में कार्यरत पुलिस कर्मियों को रेल के अंदर एवं प्लेटफाॅर्म पर पाये जाने  वाले बच्चों की देखरेख, सुरक्षा, एवं उनके लिये संवेदन शीलता के लिए अन्र्तराष्ट्रीय संस्था ”यूनीसेफ“ द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीटीसी के कांफ्रेंस हाॅल में किया गया । इस कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिये  अहमदावाद से श्री दीपक तरैया, भोपाल से श्री गुरजीत सिंह पधारे  ।
 

No comments:

Post a Comment