Monday, August 15, 2016

व्ययवसायिक दक्षता के लिये पीटीसी लोक सेवकों का सत्र प्रारंभ

 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता तथा तकनीकि कौशल के विकास के लिये माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को अच्छी छवि वाले टेªनरों से प्रशिक्षण देने के लिए  एक कार्यशाला के आयोजन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया  था । इसी के पालन में पीटीसी में एक सत्र का आयोजन किया गया । इस आयोजन में उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के लोक सेवकों को हृयूमन  टेªेफकिंग एवं प्राकृतिक आपदा तथा आरक्षक से सउनि के स्तर के लोकसेवकों के लिए साफ्ट स्किल एवं संदेही से पूछतांछ के संबंध में व्याख्यान दिए गये ।
                    उक्त सभी विषयों पर व्याख्यान पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, कमांडेट होमगार्ड इंदौर श्री जावेद खान, एडीपीओ इंदौर श्री  अकरम शेख द्वारा दिया गया  । व्याख्यान के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों  से फीड बैक फार्म भी पुलिस मुख्यालय के प्रोर्फामा के  अनुसार लिया गया ।  यह सत्र अलग -अलग विषयों के लिये संचालित होगा ।





No comments:

Post a Comment