Monday, August 15, 2016

बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा दिया संदेश


    पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों द्वारा ”स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत” पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तथा गंदगी फैलाने वालों पर व्यंगात्मक कटाक्ष भी किया । इस नाटक के द्वारा बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जिसको दूरदर्शन बालों ने कवरेज किया  । इसको भारत सहित अनेक देशों में प्रसारित किया जावेगा ।
     इस नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकर थे आर. श्री महेन्द्र रावत, आर. श्री राजेन्द्र कुमार, आर. श्री मोहन चैहान, आर. श्री रोहित साहू. आर. श्री शैलेन्द्र जादौन, आर. श्री अनिल परमार और महिला रूपण मनआ सुश्री श्वेता सिंह, मनआ सुश्री शिवानी पुरोहित. मनआ सुश्री अमृता, मनआ सुश्री नमृता, मनआ सुश्री अंकिता, मनआ सुश्री कविता, मनआ सुश्री पूजा, मनआ सुश्री रीतिका ने किया  । इसके निर्देशक उपुअ श्री एके नेगी,  लेखक श्रीमती सीमा व्यास, मार्गदर्शक रचना जौहरी एवं अभिषेक सिसौदिया थे ।



No comments:

Post a Comment