पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके द्वारा परेड गा्रउण्ड पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सब लोगों के लिये बड़े ही सम्मान का दिन है। आज के ही दिन हम भारत वासी कई सालों की गुलामी के बाद आजाद हुए थे । आजादी हमको अचानक नहीं मिली इसके लिये हमारे पूर्वजों ने घोर यातनाऐं सहीं और अपनी जांन गंवाई। आज जो हम आजाद भारत में रह रहे है उस आजाद भारत को हमने बडी ही कठिनाइयों से प्राप्त किया है और हम शपथ लें कि इसे अपनी जान देकर भी सुरक्षित रखेंगें । आजादी के लिये मंगल पाण्डे, बाल गंगाधर तिलक महात्मा गांधी, के साथ-साथ हमारे देश की महिलाऐं भी पीछे नहीं रही जिनको हम वीरांगना लक्ष्मी बाइ्र्र के नाम से जानते है ।
इस अवसर पर पीटीसी के 07 लोक सेवक उनि (एम) श्री डीपी वर्मा, सउनि श्री हरिप्रसाद तिलवे, प्रआर श्री जगदीश भदौरिया, प्रआर श्री मनोज वर्मा, प्रआर श्री अनिरूद्व नागर, मप्रआर श्रीमती कंचनलता गोस्वामी एवं आरक्षक श्री अमित तिवारी को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं पहलशक्ति के लिये ”पीटीसी गौरव“ के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
जिलाधीश इंदौर के द्वारा पीटीसी के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, उपुअ श्री हरीसिंह रघुवंशी, यूनिट डाॅ. श्री प्रदीप जोशी एवं प्रआर श्री विनोद गोस्वामी को उनके पीटीसी एवं समाज में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


इस अवसर पर पीटीसी के 07 लोक सेवक उनि (एम) श्री डीपी वर्मा, सउनि श्री हरिप्रसाद तिलवे, प्रआर श्री जगदीश भदौरिया, प्रआर श्री मनोज वर्मा, प्रआर श्री अनिरूद्व नागर, मप्रआर श्रीमती कंचनलता गोस्वामी एवं आरक्षक श्री अमित तिवारी को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं पहलशक्ति के लिये ”पीटीसी गौरव“ के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
जिलाधीश इंदौर के द्वारा पीटीसी के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, उपुअ श्री हरीसिंह रघुवंशी, यूनिट डाॅ. श्री प्रदीप जोशी एवं प्रआर श्री विनोद गोस्वामी को उनके पीटीसी एवं समाज में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


No comments:
Post a Comment