Tuesday, August 2, 2016

महाविद्यालय में सर्पों की प्रजातियों से परिचित हुए नव आरक्षक

सर्पों को देखते ही अक्सर हम लोगों के जहन में एक खौपनाक डर आ जाता है लेकिन पीटीसी इंदौर में इस तरह का नजारा बिल्कुल नहीं था । इंदौर जू में कार्यरत एनजीओ ”एआरपीस“ द्वारा सर्पो की विभिन्न जातियों को पीटीसी में नवआरक्षकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया । इसका प्रमुख उद्ेश्य लोगों को सर्पो के बारे में जानकारी देना साथ ही बताना कि सभी सांप जहरीले नहीं होते है और इनसे क्या-क्या सावधानियां रखी जाए ?
    सर्पो के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए श्री निहार परूलेकर, श्री नमन दांगी, श्री बन्टी वाघ, श्री गौरव धावड़े पीटीसी में सर्पो के साथ पधारे ।


No comments:

Post a Comment