Monday, August 22, 2016

कुशलता बनाए रखने के लिए ”सतत प्रशिक्षण” की कार्यशाला प्रारंभ


    पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के अनुसार मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों  द्वारा अधीनस्थों के बीच विश्वास एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु निरंतर प्रशिक्षण दिये जाने की अनुसंशा की गई है।  इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्णय लिया गया कि पुलिस कर्मियों की दक्षता बनाए रखने तथा समय के साथ समाज में हो रहे बदलाव के परिक्षेप्य में उनके कार्य से संबंधित नवीनतम ज्ञान तथा कौशल “सतत प्रशिक्षण” के माध्यम से उन्नत कराया जाए । इसी आदेश के पालन में पीटीसी ने पुमु द्वारा भेजे गये विषयों पर व्याख्यान देने हेतु शहर से ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों को आमंत्रित किया ।
    अभी तक इस कार्यशाला में एडीपीओ इंदौर श्री अकरम शेख, कमाडेंट होमगार्ड श्री जावेद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री राकेश सिंह, सहित कई अधिकारियों को व्याख्यान हेतु बुलाया जा चुका है ।
 

No comments:

Post a Comment