Monday, April 17, 2023

 

एक नई पहल

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्तमान में नारी का बदलता परिवेश

  1200 महिला नवआरक्षक आंतरिक्त व बाह्य  सख्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जो आने वाल समय में म.प्र पुलिस को एक नया आकर देगी प्रशिक्षणरत् आपने परिवारिक जीवन में बेटी बहन सहाचरी वा मॉ है व्यवसायिक जीवन मे पुलिस कर्मी होगी उपोरोक्त सभी किरदर निभने में परिजनो का महत्वपूर्ण किरदार होता है इस किरदार को भलि भती समझ सके इस लिये पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में  श्रीमती सुनिता रावत प्रभारी पुलिस अधीक्षक के नेत्तुव में प्रशिक्षुओ महिला  पुलिस कर्मी वा परिजनो व से संवाद स्थापित किया गया पुलिस ड्युटि के दौरान आने वली के कठनाइयों के साथ परिवार केसे समांज्स कर सके इस में परिजानों कि भुमिका के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आपने संबोधन के दौरन परिजन वा  प्रशिक्षणरत् महिला पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग के अवकाश संबंधित मॉतत्व संबंधित नियामों को बताया व वार्क लाईफ बेलेस केसे करना है संवाद रूचिकर रहा प्रशिक्षण महाविद्यलय में पदस्थ महिला अधिकारी व कर्मचारी आपने आनुभव साझा किये कहा की इस क्षेत्र में काम करके आप खुदा भी सुरक्षित है और आस पास कि नारीयो को भी सुरक्षा व सबंल प्रदान कर सकती है संम्बोदन परिजानो ने कई प्रशन पुछे व आश्वसन दिया कि महिला पुलिस कर्मी के हर किरदार में आधार होगे । 









 

 

 

 

No comments:

Post a Comment