Tuesday, March 16, 2021

 PTC इंदौर में FXB INDIA  के तत्वावधान में चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं ह्यूमन ट्रेफिकिंग, जेजे एक्ट संबंधी 

02 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराने सभागृह में दिनांक 16.03.2021 से 17.03.2021 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशन में श्री सत्यप्रकाश, प्रोग्राम मैनेजर, ( FXB INIDIA)  नई दिल्ली के सहयोग से 74 वें सत्र के बुनियादी प्रशिक्षणार्थी एवं जेल प्रहरियों को ह्यूमन ट्रेफिकिंग, चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं जेजे एक्ट संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।

कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि FXB INIDIA NEW DELHI के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर, द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन, ह्यूमन ट्रेफिकिंग, एवं किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी व गंभीर घटनाओं के घटीत होने के उपरांत उसमें किये गये बदलाव की जानकारियों से बुनियादी प्रशिक्षणार्थी एवं जेल प्रहरियों को अवगत कराया गया। 

मानव तस्करी शार्ट मूवी के माध्यम से जानकारी प्रदाय कर प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर व्याख्यानदाता द्वारा दिये गये। 

उदघाटन/मंच संचालन श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे उप पुलिस अधीक्षक (इन्डोर) द्वारा किया गया।   

इस अवसर पर प्रभारी/कोर्स डायरेक्टर श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण), एवं श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक (इन्डोर), रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दूसिंह मुवेल, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, एडीपीओ श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य सहित समस्त प्रभारी/सहायक अधिकारी/कर्मचारी एवं बुनियादी/जेल प्रहरी प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।   














































No comments:

Post a Comment