Thursday, March 11, 2021

 पीटीसी इंदौर में कुत्तों के प्रति संवेदनशीलता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के गा्रउंड नं. 01 पर कुत्तों के प्रति संवेदनशीलता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

श्री जैन द्वारा डाॅगी टाइजेशन टीम की प्रशंसा की गई एवं बताया कि मूक पशुओं के प्रति अत्याचार होने पर हमारी नैतिक जिम्मेंदारी है, कि हम अत्याचार होने न दे एवं उसका पालन करें, नगर निगम के माध्यम से नसबंदी केन्द्र जरूर खुलवायें । पीटीसी इंदौर में भी चारों तरफ हरियाली है, जिस कारण मुक पशु, पक्षी चारों तरफ है, हमें उनका ध्यान रखना है । 

डाॅगी टाइजेशन नाम की मुहिम चला रही सुश्री वंदना जैन एवं उनकी टीम श्रीमती शैली सूद, श्रीमती शिवना नागपाल, सुश्री प्रियांशु जैन, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं श्री आदि राॅय जिनका कार्य मूक पशुओं के प्रति संवेदनशीलता एवं जनता में जागरूकता का भाव जाग्रत करना है।

कार्यक्रम में मूक पशुओं पर हो रहे अत्याचारों जानवरों को मारना, उन्हें एक जगह से दूसरे जगह छोडना, उन पर अत्याचार करना, झूठी शिकायतें करना, सोशल मीडिया पर कुत्तों के प्रति अमानवीय व्यवहार पोस्ट करना एवं धारा 377 संबंधी शिकायतों  को आप म.प्र. हेल्पलाईन कनाडिया थाने पर शिकायत दर्ज करवा सकतें हैं।

उनकी टीम द्वारा कुत्तों को नया नाम लड्डू दिया गया। 

74वें सत्र प्रशिणार्थियों द्वारा मूक पशुओं के प्रति अपने विचार एवं संवेदनांऐ व्यक्त की।  

  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मुवेल सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें । 

















No comments:

Post a Comment