Tuesday, March 9, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में साफ्ट स्किल एण्ड इमोशनल इंटलीजेंस संबंधी दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार साफ्ट स्किल एण्ड इमोशनल इंटलीजेंस विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत की उपस्थिति में दिनांक 08.03.2021 को प्रारंभ हुआ ।

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. स्वाति तिवारी बिजनेस एण्ड लाइफ कोच केचअप कन्सल्टेंट प्रा.लि. भोपाल द्वारा इमोशनल इंटलिजेंस, श्री ओमनाथ शर्मा, ओमनाथ शर्मा एंड एसोसिएट, भोपाल द्वारा साॅफ्ट स्किल विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मूवेल, निरीक्षक श्री आनंद चैहान, सुबेदार श्री सुदर्शन खरें एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, खरगोंन, बडवानी, बुरहानपूर एवं पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे। 

















No comments:

Post a Comment