Friday, March 12, 2021

 सैनिक सम्मेलन संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के ग्राउंड पर 74 वें सत्र के नवआरक्षकों की समस्याॅंओं को पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा सैनिक सम्मेंलन के माध्यम से सुना गया, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा नवआरक्षकों को अपने 09 माह के प्रशिक्षण को लगन मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अनुशासन में रहकर करने संबंधी जानकारी नवआरक्षकों को दी गई । 

समस्त नवआरक्षकों को अपने-अपने छात्रावासो के कमरो को साफ-सुधरा रखने एवं किसी भी प्रकार की गंदगी परिसर में नही करने संबंधी बताया गया । नल एवं बिजली को किसी भी अवस्था में कार्य न होने पर अनावश्यक रूप से चालु न रखें । आप अपने व्यवहार एवं अनुशासन को उच्च स्तर का रखें, अनुशासन हमारे पुलिस फोर्स की आधारभूत नींव है, आपका अनुशासन क्लाॅस में, ग्राउंड में, या डियूटी के दौरान, अन्य जगहो पर दिखना चाहिये । अवकाश संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे अनावश्यक रूप से अवकाश या गैरहाजिर नही होंगे इंमरजेंसी या अतिआवश्यकता होने पर ही अवकाश का लाभ ले। क्लॅब के माध्यम से आपकी रूचि अनुसार भाग दिया जाकर आपकी अभिरूचि को बढाया जा रहा है । 

बुनियादी प्रशिक्षण सत्र, जेल प्रहरी प्रशिक्षुओं, स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समस्याएंे बताए जाने पर तत्काल निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी/कर्मचारियांे को दिये गये ।

इस अवसर पर वार्षिक नियम पुस्तिका गुरूकुल का विमोचन भी किया गया । 

सराहनीय सेवाओं हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, उप निरीक्षक श्रीमती सुनंदा शर्मा, उप निरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह नेगी, आर.ट्रेड श्री आशीष बुंदेला को युनियन होम मिनिस्टर अवार्ड एवं निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी को राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर बधाई शुभकांमनांऐ दी गई ।     

सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दुसिंह, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं बुनियादी प्रशिक्षण सत्र नवआरक्षक, जेल प्रहरी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे । 


















No comments:

Post a Comment