पीटीसी इंदौर में 09 उप निरीक्षक को कार्यवाहक निरीक्षक बनाऐ जाने संबंधी आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये। दिनांक 30.03.2021 को श्री सीतला प्रसाद तिवारी को पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा स्टार लगाकर निरीक्षक बनाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
Wednesday, March 31, 2021
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर महिला प्रशिक्षु एंव पुरूष प्रशिक्षु को बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला प्रशिक्षु 122 वर्षा खरे ,202 रीना चौहान एवं पुरूष प्रशिक्षु 42 सूर्यकांत वर्मा को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
Monday, March 29, 2021
रविवार दिनांक 28.03.2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के सभी नव आरक्षक गण को जागरूक करने के लिए आमिर खान द्वारा अभिनीत सत्य मेव जयते का 01घंटे का एपिसोड दिखाया गया, जिसमे वर्तमान में समाज में पुलिस की भूमिका, पुलिस में बदलाव की आवश्यकता, पुलिस सर्विस में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर आधारित उक्त एपिसोड के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा नव आरक्षकों से परिचर्चा की गई।
Saturday, March 27, 2021
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा डाॅगीटाइजेशन टीम की सुश्री वंदना जैन, श्रीमती शैली सूद एवं अवरत थियटर के सुश्री रचना जौहरी, श्री नीतेश उपाध्याय,श्री अभिषेक सिसोदिया के निद›शन में पीटीसी के नव आरक्षकों द्वारा तैयार किए गए नुक्कड नाटक को सराहनीय बताते हुए अपील की गई की सभी लोग अपने आस पास के परिवेश में अन्य लोगो को भी जागरूक करे ।
पीटीसी इंदौर में 09 उप निरीक्षक को कार्यवाहक निरीक्षक बनाऐ जाने संबंधी आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये। दिनांक 26.03.2021 को श्रीमती अंजु पटेल एंव श्रीमती सुनंदा शर्मा को पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा स्टार लगाकर निरीक्षक बनायागया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
Friday, March 26, 2021
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर महिला प्रशिक्षु को बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला प्रशिक्षु 236 कोमल शर्मा को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पीटीसी इंदौर द्वारा एक दिवसीय
तनाव प्रबंधन विषय संबंधी आॅनलाइन वेबिनार संपन्न
म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदशन पर ब्रम्हकुमारी माउंट आबु की शाखा सिक्योरिटी सर्विस विंग द्वारा आयोजित एक दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार जो कि ”तनाव प्रबंधन“ विषय से संबंधित है पीटीसी इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशन में दिनांक 25.03.2021 को संपन्न हुआ ।
वेबीनर के माध्यम से लाइव स्पेशल सेशन पी.ट.ीसी के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु चलाया गया, जिसमें तनाव प्रबंधन विषय पर व्याख्याता ब्रम्हकुमारी संतोष कुकरेजा (दीदी संतोष) द्वारा सहज एवं सरल तरीकों से कार्यक्षमता में सुधार एवं पारिवारिक जीवन में तनाव दुर रखने के संबंध में व्याख्यान दिया गया।
आॅनलाईन वेबिनार में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त अधीकरीगण एवं प्रशिक्षु सम्मलित हुऐ ।
Tuesday, March 23, 2021
वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर मे 74 वा नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का प्रशिक्षण चल रहा है। इकाई में आमद हुए कुल नव आरक्षकों को अलग-अलग टोलीयों बनाकर चेस्ट नम्बर प्रदान किये गये साथ ही इस बार टोलीवार अलग-अलग कलर के चेस्ट नंबर, फेस मास्क एवं झंडे प्रदान किये गये गये है साथ ही प्रशिक्षणार्थियों में खेल-भावना,भाईचारा एवं आपसी सहयोग एवं सामंजस्य के लिए प्रतियोगिताओं जैसे ड्रिल, टर्नआउट,अुनशासन इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को क्रमशः प्रथम,िद्तीय तथा तृतीय स्थान दिया जावेगा एवं परेड ग्राउण्ड पर इनके प्रदर्शन के आधार पर चेस्ट नंबर के कलर अनुसर झंडे लगाये जावेंगे।
Saturday, March 20, 2021
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर महिला प्रशिक्षु को बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला प्रशिक्षु 171 ज्योति आदिवासी, 147 प्रियंक नेताम,159 रंजना तोमर को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पीटीसी इंदौर में जन्मदिन पर बधाई संदेश-पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 20.03.2021 को स्टाॅफ प्रधान आरक्षक श्री सखवीर सिंह को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बधाई संदेश-पत्र प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर श्री सखवीर सिंह द्वारा पीटीसी परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
#worldsparrowday विश्व गौरैया दिवस
आज का दिन 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस आशा के साथ कि ज्यादा से ज्यादा लोग मनुष्य और गौरैया के दस हजार साल से चले आ रहे संबंध को याद करेंगे तथा इस प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने में अपना योगदान देंगे ।
ऐसा ही कुछ प्रयास पीटीसी परिवार द्वारा पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज इंदौर के 103 एकड में फैले परिसर में सघन वृक्षारोपण और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को संरक्षण देकर किया जा रहा है ।
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पीटीसी परिसर में आज श्री श्यामजी मिश्रा द्वारा लिया गया गौरैया का छाया-चित्र ।
Wednesday, March 17, 2021
PTC इंदौर में FXB INDIA के तत्वावधान में चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं ह्यूमन ट्रेफिकिंग, जेजे एक्ट संबंधी
02 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराने सभागृह में दिनांक 16.03.2021 से 17.03.2021 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशन में श्री सत्यप्रकाश, प्रोग्राम मैनेजर, (FXB INDIA SURAKSHA) नई दिल्ली के सहयोग से 74 वें सत्र के बुनियादी प्रशिक्षणार्थी एवं जेल प्रहरियों को ह्यूमन ट्रेफिकिंग, चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं जेजे एक्ट संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा अपने संबोधन में कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि (FXB INDIA) के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर, द्वारा ह्यूमन ट्रेफिकिंग, चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं जेजे एक्ट संबंधी दिये जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
समस्त प्रशिक्षणार्थियों से उक्त कार्यशाला के संबंध में पुछे जाने पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कार्यशाला में समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित होना बताया गया, साथ ही बताया कि कार्यशाला में जानकारियों को विस्तृत तरीके से समझने में कार्यशाला का समय और बढाया जाना चाहिये।
कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि (FXB INDIA) के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर, द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन, ह्यूमन ट्रेफिकिंग, एवं किशोर न्यायालय अधिनियम की जानकारी व गंभीर घटनाओं के घटीत होने के उपरांत उसमें किये गये बदलाव की जानकारियों से बुनियादी प्रशिक्षणार्थी एवं जेल प्रहरियों को अवगत कराया गया।
मानव तस्करी शार्ट मूवी के माध्यम से जानकारी प्रदाय कर प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर व्याख्यानदाता द्वारा दिये गये।
समापन/मंच संचालन श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे उप पुलिस अधीक्षक (इन्डोर) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दूसिंह मुवेल, सहित समस्त प्रभारी/सहायक अधिकारी/कर्मचारी एवं बुनियादी/जेल प्रहरी प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।