Wednesday, February 19, 2020

पीटीसी इंदौर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वीवीआईपी कानून एवं सुरक्षा संबंधी डयूटी का डेमो के माध्यम से प्रदर्शन
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉयज गा्रउंड में सैनिक सम्मेलन के पूर्व वीवीआईपी कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था डयूटी संबंधी डेमो का प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्री महोबिया द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि समस्त महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वीवीआईपी सुरक्षा संबंधी डेमो का सटीक प्रदर्शन करने पर सभी प्रशिक्षणार्थी बधाई के पात्र है, जिन्होने कम समय में बहुत ही अच्छा वीवीआईपी सुरक्षा संबंधी डेमो प्रदर्शित किया, वीवीआईपी सुरक्षा डयूटी को करते समय हमे किन-किन बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना है। हमारी सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार होनी चाहिये, हमे प्रारंभ से अंत तक सतर्क एवं सजग होकर डयूटी निष्पादित करना है।
डेमो के माध्यम आप अपने कार्यक्षैत्र के दौरान होने वाली वीवीआईपी डयूटियों को पूर्ण मेहनत लगन से संपादित करेंगे।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कानून संबंधी समस्त व्यवस्थाओं में हेलीपेड व्यवस्था, मार्ग/कारकेट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, सर्किट हाउस की व्यवस्था, सेफ हाउस की व्यवस्था, मंच व्यवस्था, को बडे अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को संबोधित कर बताया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, श्रीमती गीता चौहान, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, एडीपीओ सैयद शमशुननिशा अली, सुश्री ज्योति आर्य, श्री वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।










No comments:

Post a Comment