Wednesday, February 19, 2020

पीटीसी इंदौर में वन-विभाग के कर्मियों का शस्त्र-चालन
एवं रख-रखाव संबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में वन विभाग कर्मियों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पुराना सभागृह में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में शस्त्र-चालन एवं रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
श्रीमती महोबिया द्वारा अपने संबोधन में बताया कि 06 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आपको जो सिखलाई दी जायेगी, उसे आप सभी गंभीरतापूर्वक-रूचि से सीखें, शस्त्र-चालन एवं रख-रखाव के साथ-साथ आप शारीरिक फिटनेस को कैसे बनाये रखें, इससे भी प्रशिक्षण के दौरान लाभान्वित हो ताकि प्रशिक्षण उपरांत आप अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वंक कर सके।
प्रशिक्षण कोर्स के बेहतर संचालन हेतु निरीक्षक श्री सुरेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।
इस अवसर पर निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक श्री इमरतलाल धुर्वे, प्र.आर. 307 मन्नू सिंह कनेश आर. 09 सुग्रीव सिंह रावत एवं समस्त वनकर्मी उपस्थित रहें।




No comments:

Post a Comment